Hot Posts

अग्निपथ योजना क्या है?? आइये जानते हैं विस्तार से #अग्निपथ

 अग्निपथ योजना क्या है,,,?? 

आइए जाने


1:- उम्र 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष


2:- योग्यता सीनियर सेकेंडरी


3:- पहले की तरह फिजिकल टेस्ट


4:- सेवा अवधि 4 वर्ष


5:- प्रशिक्षण अवधि 6 माह


6:- प्रथम वर्ष वेतन 30 हजार रुपये महीना जिसमें 9 हजार की कटौती होगी, मतलब 21 हजार प्रति माह मिलेंगे, द्वितीय वर्ष 33000 रुपये मिलेंगे,जिसमे 10000 रुपये प्रति माह कटौती होगी, 23 हजार प्रति

 माह मिलेंगे,तृतीय वर्ष 36000 हजार रुपये मिलेंगे, जिसमे 11000 कटौती होकर 25000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे,चौथे वर्ष 40000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे, जिसमे 12000 रुपये महीना कटेंगे,

 28000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे,


7:- 4 साल सेवा अवधि बाद रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज बतोर 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे, 


8:- 4 साल की सेवा अवधि उपरांत योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 % जवानों को स्थायी रूप से सेना में नियुक्ति दे दी जाएगी, बाकी 75 % जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके बेस पर

 प्राइवेट कम्पनियों में जॉब मे प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही खुद का व्यवसाय करने के लिए मिनिमम ब्याज दरों पर नॉन सिक्योर लोन दिलाया जाएगा,,


9:-तीनों सेनाओं में प्रतिवर्ष 50000

      हजार जवानों की भर्ती की जाएगी,!!


10:- किसी के बहकावे में मत आना ....बहुत ही

 अच्छी योजना है, कुछ सेफ्टी डिपार्टमेंट को छोड़ दे तो, 22 , 23 वर्ष से तो बेरोजगार रोजगार के लिए अप्लाई

करना शुरू करते है, जबकि अग्निपथ योजना में तो 18,19 में लगा बच्चा 22,23 में तो रिटायर ही हो जाएगा, मतलब बाद में वो अपने खर्चे पर अच्छी जॉब की तैयारी कर सकता है,  बच्चे अक्सर,18, 20 ,22 की उम्र में ही गलत संगत में पड़कर भटक जाते है, जबकि इस उम्र में तो वो देश सेवा कर रहा होगा,फिजिकल फिट रहेगा, आर्थिक परेशानी नही होगी, इसलिए मित्रों भारत सरकार बहुत ही कारगर योजना लेकर आई है, ज्यादा से ज्यादा युवा फायदा उठाए,"!!!✍️


साभार - विश्व मौर्य परिषद  #vmp #vmp4india #vmp4up


Post a Comment

0 Comments