स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ/आजादी के अमृत महोत्सव #हर_घर_तिरंगा_अभियान के उपलक्ष्य में

गोण्डा जिला थाना वजीरगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा वजीरगंज मार्केट में तिरंगा यात्रा निकाला गया, पुलिस प्रशासन का संगठन परिवार हर कदम पर सहयोग किया कि हर घर हर झंडा लगाने का अपील किया गया,! जिसमें विश्व मौर्य परिषद परिवार भी सम्मिलित रहा, VMP प्रदेश उपाध्यक्ष अमन मौर्य के साथ गोण्डा टीम के पदाधिकारियों सहित VMP के कई सिपाहियों की उपस्थिति रही,! राष्ट्रहित में हर व्यक्ति से आशा नहीं पूरा उम्मीद है कि हर एक व्यक्ति अपनी आफिस अपनी दुकान एवं अपने आवास पर एक राष्ट्र ध्वज तिरंगा जरूर लगायेंगे, 

टीम - #विश्व_मौर्य_परिषद भारत

#vmp#world #vmp4india #vmp4up #maurya #harghartiranga