मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ..💐💐


दोस्ती मेरे लिए...


न रूठने की चिंता, 

न मनाने का डर.!

दोस्ती मेरे लिए

इन सब से इतर.. !!


नाम ज़ुबां पे आते ही 

मन खिल जाये..!

होंठ बरबस ही मुस्कुराये

संग-संग हँसे..रोयें-गायें.. !!

क्या तेरा क्या मेरा

सब गणित भूल जायें.. !!!


सच्चे आलोचक  

बने एक-दूजे के..!

पर कभी भी अहं 

बीच में न आये... !!

नेह-प्रेम के सागर में

बस जी भर गोते खायें... !!!


भले ही मिल न पायें 

कभी , पर साथ है सदा

इसी भरम में जिये जायें..!

जीवन भर यूँही साथ निभायें.. !!

टीम #विश्व_मौर्य_परिषद_भारत

#सर्वेश_कुमार_


मौर्य

#vmp4india #vmp4world #vmp #maurya #bharat #sarveshkumarmaurya