विश्व मौर्य परिषद ईकाई संतकबीरनगर उ,प्र. ने किया ऐलान, ग्राम बनौली  विधानसभा क्षेत्र 312 मेहदावल में होगा सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के भव्य मंदिर का निर्माण, 





विश्व मौर्य परिषद ईकाई संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष रामकेश मौर्य ने बहुत ही धूम धाम से दीपावली (दीपदानोत्सव) मनाया, इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष रामकेश मौर्य ने समस्त क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में ये ऐलान किया कि ग्राम बनौली विधानसभा क्षेत्र 312 मेहदावल में विश्व मौर्य परिषद के तत्वावधान में महापराक्रमी अखंड भारत के संस्थापक चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य जी का एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा | जिसमें विश्व मौर्य परिषद ईकाई संतकबीरनगर से जिला संगठन मंत्री ब्रह्मदेव मौर्य, दीपक मौर्य जिला उपाध्यक्ष, अंगद मौर्य तहसील सोशल मीडिया प्रभारी खलीलाबाद, संदीप मौर्य, मंदीप मौर्य, प्रभाकर मौर्य, विजय मौर्य, अजय मौर्य, रामकेश मौर्य, धर्मेन्द्र मौर्य, राजकुमार मौर्य, रामशरन मौर्य, सूरज मौर्य, विकास मौर्य, राहुल मौर्य, आकाश मौर्य, रंजीत मौर्य, अवनीश मौर्य, हरिदेव मौर्य, रामजी मौर्य, दीनानाथ मौर्य व समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही | इस मंदिर निर्माण कार्य में सर्वसमाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की बात कही |