भरी-पूरी हों सभी बोलियाँ, यही कामना हिंदी है, गहरी हो पहचान आपसी, यही साधना हिंदी है। विश्व के समस्त हिन्दी प्रेमियों को 'विश्व हिन्दी दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारी मातृभाषा हिन्दी अनेकता में एकता के मूल्यों के साथ-साथ प्राचीन भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों को अपने में संजोए हुए विश्व की प्राचीन समृद्ध और सरल भाषा है। #VishwaHindiDiwas_2023
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालं ओंकारं ममलेश्वरम्।। श्री सोमनाथ महादेव मंदिर, प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात।। भगवान महादेव जी से प्रार्थना है कि सभी देशवासियों के रोग-शोक दूर कर आयु-यश में वृद्धि करें। #हर__हर__महादेव 🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩
0 टिप्पणियाँ