Hot Posts

माताओं-बहनों के सौभाग्य और त्‍याग का प्रतीक एवं भारतीय संस्कृति का प्राचीनतम पर्व हरियाली तीज की देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की कृपा से यह पवित्र पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाये।  #हरियाली_तीज_2022 #HariyaliTeej2022
आज का सुविचार हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है,!
'अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस' की समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सभी अपने-अपने स्‍तर पर बाघों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें और पर्यावरण को संतुलित करने में अपनी अपनी भूमिका का निर्वाहन करें। #International_TigerDay2022
'विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस' की समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
देश की सेवा के लिए सदैव तत्‍पर रह कर राष्ट्रीय अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना दिवस पर सभी सैनिकों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी जवानों के त्‍याग व समर्पण को मेरा नमन। आपके शौर्य और पराक्रम पर हर भारतीय को गर्व है।  #CRPFDay2022
अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा। विश्‍व विख्‍यात वैज्ञानिक, युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।  #डॉ_एपीजेअब्दुल_कलाम #APJAbdulKalam
मॉं भारती के सपूतों के साहस, शौर्य एवं बलिदान का परिचायक "कारगिल विजय दिवस" की वर्षगांठ पर समस्‍त सेना के जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन।