भाजपा सरकार में नगरनिगम की खुल्ली गुंडागर्दी, वेकसूर युवक को बेल्ट से रोड पर पीटा, साथ ही जान से मारने की धमकी देता हुआ दरोगा।





एक ओर शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने, फूटी कोठी, वार्ड 82 के निगम में दरोगा पद पर पदस्थ, गोलू आदिवाल , व उसके साथियों के द्वारा सिर्फ इसलिए बेल्टों से मारा गया, क्योंकि मोटरसाइकिल चालक से धोखे गाड़ी का अगला टायर डिवाइडर में लग गया था जिससे डिवाइडर का पेंट खराब हो गया था।। दरोगा को फौरन गुस्सा आ गया, गुस्से में गन्दी गन्दी गाली देने लग गया। तब आकाश खेड़े व उनके साथियों द्वारा विरोध किया गया तो। उनको गोलू आदिवाल ने सार्वजनिक जगह पर बेल्टों से पीटा व गोलू के साथी द्वारा भी झाड़ू से पीटा गया।। ऐसे गुंडागर्दी करने वाले दरोगा को तुरंत सस्पेंड किया जाए, अगर सस्पेंड नही किया जाता है तो साम को पीड़ित परिवार थाने पर fir करवायेगा।।