मैं सर्वेश कुमार मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मौर्य परिषद आज ये घोषणा करता हूँ कि पूरा भारत मेरा घर है इस घर के निर्माता सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य हैं भारत में प्राचीन समय से रह रहे लोग मेरे परिवार हैं। मुझे ये बात कहने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे लिए हमें हमारे घर व परिवार से प्यारा और कुछ भी (कोई भी) नहीं हैं😊। और मैं अपने घर व परिवार की रक्षा के लिए चाहे पूरी दुनियाँ से लड़ना पड़े मैं लड़ूंगा और जीत भी हमारी होगी। और अपने आराध्य पूर्वज चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य जी के पदचिन्हों पर चलकर भारत को पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प लेता हूं। मैं भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करना चाहता हूँ और उसी कार्य में लगा हुआ हूँ 🙏जय श्री चन्द्रगुप्त मौर्य 🙏 💪जय जय मौर्य वंश💪🚩

   Sarvesh Kumar Maurya ji national president


I, Sarvesh Kumar Maurya, National President, Vishwa Maurya Parishad, today declare that the whole of India is my home, the creator of this home is Emperor Chandragupta Maurya, the people living in India since ancient times are my family.  I feel very proud to say that for us there is nothing (nobody) more dear to us than our home and family.  And to protect my home and family, even if I have to fight with the whole world, I will fight and we will also win.  And I pledge to make India a united India again by following the footsteps of my beloved ancestor Chakraborty Emperor Chandragupta Maurya.  I want to establish India on the basis of Indianness and am engaged in the same work. Jai Shri Chandragupta Maurya. Jai Jai Maurya dynasty.