Hot Posts

Showing posts from August, 2022Show all
बहुत दुखद घटना दुमका की बेटी जिनको पेट्रोल डालकर अंकिता सिंह को जलाया गया था वो अब इस दुनिया में नहीं रही वो जीवन का जंग हार गई !भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!   बेटी को इंसाफ जरुर मिलेगा...  मैं झारखंड सरकार से निवेदन करता हूं कि बेटी को इंसाफ दिलाएं 🙏  #Ankita #vmp4india #vmp4world #vmp #maurya #bharat #jharkhand   राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार मौर्य  टीम - #विश्व_मौर्य_परिषद भारत
इसे तुष्टीकरण नहीं कहें, तो क्या कहें! एक और हेमंत सरकार उपद्रवी नदीम को एयर एंबुलेंस से भेजकर सरकारी खर्च पर इलाज करवा रही है। दूसरी ओर झारखंड की बेटी अंकिता को उसी के हाल पर छोड़ दिया क्योंकि जिहादी मानसिकता वालों शाहरुख ने उसे जलाया था। जनता यह दोहरी मानसिकता देख रही है।
ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को गरिमामयी पहचान दिलाने वाले 'हॉकी के जादूगर' पद्मभूषित मेजर ध्यानचंद सिंह जी की जयंती पर उन्‍हें शत् शत् नमन।   समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को "राष्ट्रीय खेल दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।   #NationalSportsDay_2022 #राष्ट्रीय_खेल_दिवस_2022  #Tribute2MajDhyanchand
अगर मगरमच्छ भी इंसान की तरह दो पैर पर चलता तो उसकी जिंदगी कुछ इस तरह मुश्किल होती🤣
सुविचारो का संग्रह अनमोल वचन मोटिवेशन पंक्तियों के साथ
“नारी शक्ति को सादर नमन“  प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों के आत्मसम्मान एवं अधिकारों को समर्पित ‘महिला समानता दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  आज देश और दुनिया में नारी शक्ति अपने अद्भुत आत्मबल, दृढ़ इच्छा-शक्ति और संकल्प के साथ हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रही है।  आइये इस दिवस पर हम सभी उनके अधिकारों व विचारों का सम्मान करने का संकल्प करें   #महिला_समानता_दिवस2022  #WomensEqualityDay_2022
इंदौर के बाल ठाकरे थे बडे भैय्या,भाजपा के बल विक्रम के पर्याय । 70का दशक जनसंघ का तो 80 का दशक भाजपा के संघर्ष का युद्ध काल था। नव रूपांतरित भाजपा को कांग्रेस के दमनकारी नेतृत्व से जूझना,लडना और दमन का शिकार होना नियति थी।   भाजपा के वास्तुशिल्प को गढने और मांगलिक करने का उत्तरदायित्व कुशाभाऊ ठाकरे जी और प्यारेलाल जी खंडेलवाल बखूबी निभा रहे थे।  बात बडे भैय्या की वे और उनके अनन्य साथीवृंद स्व. प्रकाश सोनकर जी,फूलचंद वर्माजी, सत्यनारायण सत्तनजी,आदि प्यारेलाल खंडेलवाल जी से सदैव जुडे रहें,इस टोली का नेतृत्व स्व.राजेंद्रजी धारकर करते थे, जो कार्यकर्ता निर्माण में गुरू सांदीपनि की भांति थे।  भाजपा से मेरा परिचय 28दिसंबर 80को हुआ और बडे भैय्या से परिचय प्रकाश सोनकर जी के साथ 1983में हुआ। बडे भैय्या में एक चुबंकीय आकर्षण था। उनके बडे सुपुत्र राजेंद्र शुक्ला जी ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 84-85 में लडा मैने ,86-87 में। बडे भैय्या की छवि भले ही बाहुबली की रही पर वे वाकई मसीहाई शैली के राजनेता थे। उस दौर में कांग्रेसी क्षत्रप स्व.महेश जोशी जी के यहां जमघट राजनैतिक रसूख के कारण जुटता था किंतु बडे भैय्या के यहां बगैर राजनैतिक पद के भी जनसैलाब उमडता था और कोई एक भी निराश होकर नहीं लौटता था। वो दौर इंदौर में मिल मजदूरों का दौर था। इंटक,भाकपा,माकपा ताकतवर मजदूर संगठन थे तो बडे भैय्या बी एम एस को ताकत प्रदान करने का काम करते थे। राजगढ में प्यारेलाल जी खंडेलवाल ने जब दिग्विजय सिंह जी को हराया उसमें बडे भैय्या की महती भूमिका थी। इसका मै प्रत्यक्ष साक्षी हूं। प्यारेलाल जी के दोनों चुनाव में मै बड़े भैया के साथ रहा। सांवेर में प्रकाश सोनकर जी, की हर विजय का पहला श्रेय बड़े भैया को जाता था। बडे भैय्या दो बार विधानसभा लडे दोनों चुनाव में मै उनकी परछाई की तरह साथ रहा। दुर्भाग्यवश दोनों चुनाव में वे हार गये थे। मोहन बल्लीवाला हत्याकांड में बडे भैय्या को आरोपी बनाया गया। उस घटनास्थल पर मै भी मौजूद था। बाद में वे बरी भी हुऐ। कालांतर की राजनीति में अटलजी, राजमाता जी के लाडले  बडे भैय्या, और संघर्ष काल के जुझारू शनै:शनै: कालब्राह्य होते गये। उन कारणों का और नामों का उल्लेख फिर कभी। आज तो केवल इतना की विष्णु प्रसाद शुक्लाजी राजनीति में स्वाभिमान, खुद्दारी, और कार्यकर्ता हितैषी व्यक्तित्व के रुप में सदैव स्मृति में रहेंगे। वे अपने दौर में वाकई इंदौर के बालठाकरे थे। ईश्वर मोक्ष प्रदान करें। सचिन मौर्य इंदौर जिला अध्यक्ष विश्व मौर्य परिषद मध्यप्रदेश इंदौर
भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।  #RajguruBirthAnniversary2022
करोड़ों दिलों की धड़कन भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री विधान परिषद में नेता सदन परम आदरणीय माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विश्व मौर्य परिषद परिषद की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार💐🙏  - सर्वेश कुमार मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मौर्य परिषद #vmp4world #vmp4india #vmp4up #vmp4Maharashtra #vmp4mp #vmp4bihar #vmp #maurya #bharat #history #itihaas #akhandbharat #vansh #sanaatan # #hindutva #hindu #tiranga #rashtriya #paryaavaran #मौर्य #अखंड_भारत #इतिहास  #सोने_की_चिड़िया #स्वर्णिम_युग #स्वतंत्रत_भारत #इतिहासकार #हिन्दू #हिन्दुस्तान #हिन्दुत्व #सनातन
उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।   गरीबों, वंचितों एवं पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनका उत्‍थान करने के लिए आपको सदैव स्‍मरण किया जाएगा।  #BabuKalyanSinghJiKiPrathamPunyatithi
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश के सभी बड़े-बुजुर्गों व समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  प्रभु श्री राम जी से आप सभी बड़े बुजुर्गों के उत्तम स्वास्थ, सुदीर्घ व गरिमामयी जीवन की मंगलकामनाएं करता हूँ।     आइए, इस दिवस पर हम सभी को बड़े-बुजुर्गों का आदर व सम्‍मान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करें और स्‍वयं भी उनकी सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहें।  #SeniorCitizensDay2022  #विश्व_वरिष्ठ_नागरिक_दिवस2022
*🚩 "लखन दादा अमर रहे" 🚩*  *☝️आदरणीय बड़े भैया लोकप्रिय पार्षद वार्ड क्रमांक - 85 "श्री राकेश जी जैन"  को "MIC सदस्य" मनोनीत होने पर आत्मीय बधाई व शुभकामनाएं पूज्य लखन दादा का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे....👍👌 💐*  *☝️लोकप्रिय विधायक भाभी माँ श्रीमति मालिनी लक्ष्मणसिंह जी गौड़, महापौर श्री पुष्यमित्र जी भार्गव व संगठन का ह्रदय से आभार 🙏* इंदौर जिला अध्यक्ष सचिन मौर्य विश्व मौर्य परिषद ।।