सेवा में, 

          श्री मान पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश, 

          श्री मान पुलिस अधीक्षक SP  आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, 

          श्री मान पुलिस अधीक्षक SP गोरखपुर उत्तर प्रदेश, 

          श्री मान पुलिस अधीक्षक SP संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश



विषय : पीड़ित अंकित मौर्य व उनकी माँ को जान माल के खतरे के संबंध में लिखित सूचना देने हेतु 


मामला है ये गोरखपुर का अराजी चौरी, पोस्ट उनौला, तहसील सदर, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश,, 

पीड़ित अंकित मौर्य और उनकी माता के जान के पीछे प्रोपर्टी के लिए हाथ धो कर पड़ा हुआ है उन्ही का सगा भांजा जो यूपीपी में सिपाही के पोस्ट पर कार्यरत है नाम है अभिमन्यु मौर्य ग्राम - बभनौली, जिला संतकबीरनगर,, जो आजमगढ़ के दीदारगंज थाना में पोस्टेड है,,,,,, 

अभिमन्यु का वांटेड क्रिमिनल व कई बार जिला बदर हुए अपराधियों से बहुत ही खास संबंध है,,, 

जैसे - शतीस मौर्य रजही गोरखपुर, विवेक पासवान जिलबिलवा गोरखपुर,, और सबसे बड़ी बात पीड़ित अंकित मौर्य की दो छोटी सगी बहने सरस्वती मौर्य, आरती मौर्य जो अपने भांजे अभिमन्यु मौर्य संग मिलकर अपने ही बड़े भाई अंकित मौर्य व अपनी माँ को ही संपत्ति के लालच में रच रही जान मारने का षड्यंत्र जिसमें अंकित मौर्य के ऊपर कई बार जानलेवा हमला भी कराया गया,, जिसकी सूचना संबंधित थाना पिपराइच में अंकित मौर्य द्वारा दर्ज कराये जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई,,,  पीड़ित अंकित मौर्य व उनकी माँ के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है,, शासन व प्रसाशन पीड़ित को न्याय दे,,,!! 


अत: शासन व प्रसासन को लिखित सूचना देकर यह अवगत कराना चाहता हूं कि यदि भविष्य में पीड़ित अंकित मौर्य व उनकी माँ को कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार अभिमन्यु मौर्य, सरस्वती मौर्य, आरती मौर्य, सतीश मौर्य व विवेक पासवान होंगे,,,