Hot Posts

.             *"वार्ड - 85 मेरा वार्ड मेरा परिवार"*  *☝️बंजारा समाज के प्रभावशाली नेता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय "वसंतराव जी नाईक" की पुण्यतिथि पर आज फुटी कोठी चौराहे पर लोकप्रिय पार्षद "राकेश जी जैन" और महापौर "श्री पुष्यमित्र जी भार्गव" व समाजजन सहित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की..........🙏💐*          *"श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह जी गौड़"*          *[ लोकप्रिय विधायक व पूर्व महापौर ]*           *"एकलव्य लक्ष्मणसिंह जी गौड़" [ नगर उपाध्यक्ष ]*           *राकेश जी जैन "पार्षद" { वार्ड - 85 }* इंदौर जिला अध्यक्ष सचिन मौर्य विश्व मौर्य परिषद ।। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
"राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।"  सर्वप्रथम “जय हिन्‍द” का नारा देने वाले तथा "आजाद हिन्द फ़ौज" की स्‍थापना कर अंग्रेजी सरकार की नींव हिलाने वाले देश के वीर सपूत "नेताजी" सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। क्रांतिकारी उद्घोष के माध्‍यम से युवाओं के हृदय में राष्‍ट्र प्रेम एवं स्‍वतंत्रता की अलख जगाने के लिए देश आपका सदा कृतज्ञ रहेगा।  #NetaJi #SubhashChandraBose
तिरंगा फहराते समय ध्यान रखें कि उसे फ्लैग पोल पर ही फहराया जाये। ध्वज को किसी रस्सी या डोरी से बांध कर बिना ध्वज पोल के नहीं फहराया जाना चाहिये।  #AmritMahotsav #MainBharatHoon #MomentsWithTiranga #HarGharTiranga
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,  ना बड़ा सा नाम मेरा है!  मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,  मै भारत का हूँ और भारत मेरा है!!  जय हो विश्व रत्न विश्व शासक अखंड भारत के संस्थापक चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की  जय जय #विश्व_मौर्य_परिषद  🇮🇳🙏🙏🇮🇳   भारत माता की जय💪🙏🇮🇳   #स्वतंत्रतादिवस
हो रहा है युग परिवर्तन उदय हो रहे नव कीर्तिमान युग परिवर्तक बन जगाने विश्व को जाग उठा फिर हिन्दुस्तान विश्व गुरु की ख्याति फिर पाने की ठानी है है स्वर्ण अक्षरों में नाम विश्व पटल पर अंकित दुनिया ने बात यह स्वीकारी और जानी है पर सरल नहीं था सब कुछ पाना पड़ा था इसके लिए बहुत गंवाना सदियों हमारे पुरखों ने परतंत्रता तब झेली थी आज़ादी से पर्व हम मना सकें तब खून की होली खेली थी मोल चुका कर प्राणों का मां का कर्ज़ चुकाया था जिनके लिए प्राणों से बढ़कर  थी आज़ादी उन्होंने कुर्बानी का पाठ पढ़ाया था #हर_घर_तिरंगा_अभियान #vmp4world #vmp4india #vmp4maharashtra #bharat #maurya  टीम - #विश्व_मौर्य_परिषद भारत
 कल सिर्फ हमारे देश ने‌ ही नही बल्कि पूरी  दुनिया ने १५ अगस्त एक अद्भुत अंदाज मे मनाया गया। विभिन्न देशों के उनके सर्वक्षेष्ठ स्मारक मे हमारा तिरंगा दिखाई दिया ।    जय हिन्द वंदेमातरम्  जय भारत  टीम - #विश्व_मौर्य_परिषद भारत  #vmp4world #vmp4india #vmp4up #vmp #maurya #bharat
 "बिना सत्‍य बोले तो ईश्वर को प्राप्त ही नहीं किया जा सकता है, क्योंकि सत्‍य ही ईश्वर है"  मानवीय मूल्यों के पोषक, उत्कृष्ट विचारक, मॉं काली के अनन्‍य उपासक, आध्यात्मिक गुरु एवं महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।  आपके जीवन की शिक्षाएं, विचार एवं मानव कल्याण का संदेश सदैव देशवासियों को प्रेरणा देगी।  #RamKrishnaParamHans  टीम - #विश्व_मौर्य_परिषद भारत  #vmp4india #vmp4world #vmp4up #vmp #maurya #bharat