नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।

न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।।


भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ हीराबेन जी के चरणों में अंतिम प्रणाम करता हूँ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।

इस दुख की घड़ी में मा0 प्रधानमंत्री जी और परिवार के साथ समस्त देशवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता खड़े हैं।

भगवान श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।

ॐ शांति! 


#vmp4india #vmp4world 

Vishwa Maurya parishad

विश्व मौर्य परिषद🚩🚩🚩